काश कोई खुशियों की दुकान होती और हमे उसकी पहचान होती खरीद लेते तुम्हारे लिए खुशियां ही खुशियां कीमत चाहे उसके लिए मेरी जान होती
जब दिल उदास हो तो हमसे बात कर लेना जब दिल चाहे मुलाकात कर लेना रहते है आपके दिल के किसी कोने में जब वक्त हो तलाश कर लेना प्यार वो नही जिस में जीत और हार हो प्यार कोई चीज नही जो हर वक्त तेयार हो प्यार तो वो है जिस में किसी के आने की उम्मीद न हो लेकिन फिर भी इंतजार हो
अपना वो नही जो पास आए पराया वो नही जो दूर चला जाए आने जाने से नही बनते अपने पराए अपना वो है जो दिल में समा जाए
बहार होती तो तितलीयां जरुर आती नमी आखों में हो तो सिसकिया जरुर आती वो कहते है की बहूत याद आती है मगर याद करते तो हिज्कियाँ जरुर आती
Be the first to comment