लखनऊ: यूपी पॉवर कारपोरेशन के भविष्य निधि घोटाले में सियासी हमले तेज हो गये हैं. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने साफ कहा कि सपा सरकार में बिजली कर्मियों के भविष्य निधि का पैसा डीएचएफएल में नहीं जमा हुआ. इसके इसलिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वह मुख्यमंत्री हैं. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार ने आनन-फानन में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. उन्होंने मांग रखी कि पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से होनी चाहिए.
Be the first to comment