रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के रहने वाले शैलेंद्र प्रताप सिंह कश्मीर के सोपोर में शहीद हो गए। शहादत की खबर आने के बाद शहीद के घर पर कोहराम मच गया। शहीद का पार्थिव शरीर घर पर आने का इंतजार हो रहा है। बता दें, शैलेंद्र प्रताप 10 दिन बाद 15 अक्टूबर को घर आने वाले थे। ट्रांसफर की वजह से उन्हें दो महीने की छुट्टी मिली थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। इसके साथ ही कहा कि जनपद रायबरेली की एक सड़क का नामकरण वीर श्री शैलेंद्र जी की स्मृति में होगा।
Be the first to comment