आषाढ़ का महीना (ashadh month) 15 जून से शुरू हुआ था. आषाढ़ माह से वर्षा ऋतु की शुरुआत हो जाती है. इन दिनों पीपल, बड़, नीम, आंवला, अशोक तुलसी, बिल्वपत्र और अन्य पेड़-पौधे लगाने की परंपरा होती है. शास्त्रों के अनुसार, इन दिनों अपने घर या घर के आस-पास वास्तु के अनुसार पौधे लगाने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही दोगुना पुण्य भी मिलता है.
Be the first to comment