उपखण्ड के बामनगांव के भावसागर तालाब की पाल में रिसाव होने से गरला पड़ गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी से भरे कट्टे डालकर रिसाव को बंद किया। शुक्रवार को खाली पड़े तालाब में पानी की आवक होते रात को पाल में एक स्थान पर रिसाव होने का सुबह पता चला। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिट्टी के कट्टे डालकर रिसाव को बंद किया।
Be the first to comment