बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने खूबसूरत लुक में हाल ही में मुंबई के लोउर परेल में स्पॉट हुईं, उन्होंने फ्लेयर्ड और व्हाइट कलर की शर्ट स्टाइल मिडी ड्रेस को कैरी हुआ था, जो बहुत ही ग्रेसफुल लग रही थी। ड्रेस में कमर की साइड पर एक बड़ा-सा रेड कलर का एक फ्लॉवर भी है,जो उनकी इस व्हाइट कलर की ड्रेस में एक शानदार कॉन्ट्रास्ट को जोड़ रहा है। ड्रेस के साथ उन्होंने रेड कलर की स्ट्रैपी हाई हील सैंडल्स को पेयर किया हुआ है। ओवरऑल सोनाक्षी ने फ्रेश, एलीगेंट और समर-फ्रेंडली आउटफुट कैरी किया, जो किसी डे इवेंट या कैज़ुअल आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। वो इस लुक में वे बेहद ही खूबसूरत और यूनिक नजर आईं।
Be the first to comment