पोकरण क्षेत्र के लाठी गांव के मुख्य बाजार में शुक्रवार को चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे एकबारगी हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू कर लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया। एक ट्रक लाठी से जैसलमेर की तरफ जा रहा था। इस दौरान मुख्य बाजार पहुंचने पर ट्रक के नीचे से धुंआ उठने लगा। जब अन्य लोगों ने चालक को जानकारी दी तो उसने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और देखा तो नीचे आग लगी हुई थी। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। साथ ही यहां से गुजर रहे वाहन भी रुक गए। लोगों ने तत्काल पानी व रेत डालकर आग पर काबू किया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। जिस पर लोगों ने राहत की सांस ली।
Be the first to comment