'गली ब्वॉय' फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने नए साल का जश्न सुकून और मस्ती के धमाल के साथ मनाया है। उन्होंने साल 2026 का स्वागत अपने पेरेट्स और फ्रैंड्स के साथ किया है। उन्होंने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की स्पेशल तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें उनके पैरेट्स और दोस्तों को देखा जा सकता है। अपनी सोलो तस्वीर के साथ एक्टर ने अपनी मदर की भी सोलो तस्वीर शेयर की है। सिद्धांत चतुर्वेदी के प्रोफेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने 'इनसाइड एज' से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें असल पहचान मिली रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'गली ब्वॉय' से, जहां पर उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वो 'गहराईया', 'फोन भूत', 'खो गए हम कहां', 'युध्रा', और 'धड़क-2' में नजर आ चुके हैं। अब वो रोमांटिक ड्रामा फिल्म'दो दीवाने शहर में' में नजर आएंगे।
Be the first to comment