CM Dhami on Ankita Bhandari Case : अंकिता भंडारी केस में CBI जांच की सिफारिश, क्या बोले CM ?
अंकिता भंडारी केस से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के माता–पिता की अनुरोध और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए अंकिता भंडारी प्रकरण की CBI जांच कराए जाने की संस्तुति प्रदान की है। मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य शुरू से अंत तक निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से न्याय सुनिश्चित करना रहा है और आगे भी रहेगा।
Chief Minister Pushkar Singh Dhami, respecting the request and sentiments of Ankita Bhandari's parents, has recommended a CBI investigation into the Ankita Bhandari case. Chief Minister Dhami clarified that the government's objective has always been, and will continue to be, to ensure justice in a fair, transparent, and sensitive manner.
Be the first to comment