नालियों का पानी नींव में जाने से शहर के सदर बाजार में क्षतिग्रस्त हुई एक दो मंजिला दुकान ढह गई, जिस समय दुकान ढही उस समय बाजार से गुजर रहे दो बाइक सवार, पैदल निकल रही एक महिला व एक स्कूटी सवार बाल बाल बच गए। दुकान का मलबा बाजार में गिरने की आवाज के साथ ही बाजार में हडकम्प मच गया।
Be the first to comment